जैसलमेर

…ताकि तपती धूप व लू में मिले राहत, लगवाए शामियाने, रखवाए पानी के कैम्पर

भीषण गर्मी व लू के मौसम में कस्बे के सार्वजनिक स्थलों पर नगरपालिका की ओर से शामियाने लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।

less than 1 minute read
May 27, 2025

भीषण गर्मी व लू के मौसम में कस्बे के सार्वजनिक स्थलों पर नगरपालिका की ओर से शामियाने लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि गत कई दिनों से भीषण गर्मी व लू का दौर चल रहा है। तापतान 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। जिसके कारण आमजन का बेहाल हो रहा है। भीषण गर्मी व लू के मौसम में आमजन का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि कस्बे के सार्वजनिक स्थलों व सरकारी कार्यालयों में छाया-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण आमजन को परेशानी हो रही थी। दोपहर में तपती धूप के दौरान दो पल भी चौराहे पर खड़े रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के 16 मई के अंक में 'गर्मी से बेहाल जनता, छांव न पानी की राहत' शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद हरकत में आए नगरपालिका की ओर से मुख्य चौराहे के पास, उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे, नगरपालिका के आगे, सुभाष चौक सहित अन्य जगहों पर शामियाने लगवाकर पानी के कैम्पर रखवाए गए है। जिससे दोपहर में तपती धूप के दौरान लोग यहां खड़े होकर विश्राम कर सके और ठंडे पानी से हलक तर सके। शामियाने लगने व कैम्पर रखने से आमजन को राहत मिली है। नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बे के मुख्य चौराहे के साथ ही आधा दर्जन से अधिक जगहों पर शामियाने लगाकर पानी के कैम्पर रखे गए है।

Also Read
View All

अगली खबर