जैसलमेर

बेटे की हत्या करने का मामला: पिता सहित दो आरोपियों को जेल भेजा

पुत्र की हत्या के मामले में पिता सहित दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

less than 1 minute read
Jan 21, 2025

पुत्र की हत्या के मामले में पिता सहित दो जनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। गौरतलब है कि गत 19 जनवरी को पीडि़ता नजू उर्फ नीजू पत्नी चौनाराम निवासी करणीनगर बांधेवा ने पर्चा बयान में बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले चैनाराम पुत्र गोमंदराम मेघवाल निवासी करणीनगर बांधेवा के साथ हुई थी। वह, उसका पति व उसके बच्चे तथा उसकी सास साथ रहते हंै। उसकी एक बेट डिम्पल डेढ़ वर्ष और बेटा महावीर छह माह है। गत 19 जनवरी की शाम को उसके पति चैनाराम व जेठ खंगारराम आपस में जमीन के विवाद को उलझ गए। उसके पति ने आवेश में आकर पुत्र व पुत्री दोनों को घर की चौकी में बने पानी के टांके में डाल दिया। उसके बाद उसे भी पानी के टांके में मारने की नीयत से डालने की कोशिश की। शोर सुनकर अन्य लोग आ गए, उन्होंने उसके पुत्र व पुत्री को टांके से बाहर निकाला और दोनों बच्चे को इलाज के लिए बांधेवा ले गए। यहां से उन्हें पोकरण हॉस्पिटल ईलाज के लिए भेज दिया। बेटी डिम्पल को भर्ती कर ईलाज शुरू किया, वहीं पुत्र महावीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने फलसूंड थानाधिकारी ओमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी चैनाराम पुत्र गोमंदराम मेघवाल निवासी करणीनगर व खंगारराम पुत्र गोमंदराम मेघवाल निवासी करणीनगर को गिरफतार किया गया। आरोपी को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मामले में जांच जारी है।

Published on:
21 Jan 2025 09:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर