जैसलमेर

दिन में धूप का जलवा, रात में सता रही सर्दी

जैसलमेर का मौसम जाते हुए जनवरी के महीने में दिन और रात में अलग-अलग तरह के रंग दिखा रहा है।

less than 1 minute read
Jan 27, 2025

जैसलमेर का मौसम जाते हुए जनवरी के महीने में दिन और रात में अलग-अलग तरह के रंग दिखा रहा है। दिन में धूप की प्रखरता अभी से अखरने लगी है वहीं रात में सर्दी का असर बदस्तूर कायम है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापतान 27.4 और न्यूनतम 8.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो गत रविवार को क्रमश: 26.2 व 7.5 डिग्री रहा था। इस तरह से सोमवार दिन व बीती रात के तापमान में करीब 19 डिग्री का अंतर आ गया है। सुबह 9 बजे से धूप की किरणें वातावरण को खुशनुमा बना रही है और 12 बजे से पहले ये असहनीय बन रही है। लोग धूप की बजाए छाया में बैठने को तरजीह देने लगे हैं। आकाश पूरी तरह से साफ बना हुआ था। तेज धूप के चलते दिन में गरम कपड़ों की जरूरत लगभग खत्म हो गई है वहीं सूर्यास्त के बाद वातावरण में धीरे-धीरे ठंडक का असर महसूस होता है और जैसे रात गहरा रही है, सर्द हवाएं सताने लगती हैं। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में धूप के तेवर कड़े बने रहेंगे और रात में भी सर्दी में कमी आने की संभावना है।

Published on:
27 Jan 2025 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर