राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का समय दोपहर में रखने का कड़ा विरोध जताया है।
राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का समय दोपहर में रखने का कड़ा विरोध जताया है। संघ ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि परीक्षा का समय ग्रीष्मकालीन विद्यालय समय के अनुरूप संशोधित किया जाए। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश विश्नोई खारा ने बताया कि राज्य में 1 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन समय लागू हो जाएगा, जिसके अनुसार स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होंगे। इसके बावजूद शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के लिए 9:30 से 12:45 बजे तक और द्वितीय पारी में 1:15 से 4:30 बजे तक का समय निर्धारित किया है, जो भीषण गर्मी को देखते हुए अनुचित है। तेज गर्मी में परीक्षा देने को मजबूर होंगे। छात्रसंघ के जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह भाटी ने कहा कि 24 अप्रैल से 8 मई के बीच होने वाली परीक्षाएं भीषण गर्मी में आयोजित की जा रही हैं, जबकि इस दौरान जैसलमेर और बाड़मेर जैसे इलाकों में लू का प्रकोप चरम पर होता है। उन्होंने शिक्षा निदेशालय पर मनमाने ढंग से परीक्षा कार्यक्रम तय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए कष्टदायक होगा।
संघ ने शिक्षा मंत्री और माध्यमिक शिक्षा निदेशक से परीक्षा समय को संशोधित कर विद्यालय समय यानी प्रात: 7:30 से दोपहर 1:00 बजे के अनुरूप करने की मांग की है।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश विश्नोई खारा ने कहा कि अगर जल्द बदलाव नहीं किया गया तो संगठन इस विषय पर आगे की रणनीति तैयार करेगा।