जैसलमेर जिले की भू ग्राम पंचायत की कासम खां की ढाणी में मंगलवार सुबह जिस गुब्बारे के गिरने से सनसनी फैली थी, वह जांच में मौसम विभाग का निकला है।
जैसलमेर जिले की भू ग्राम पंचायत की कासम खां की ढाणी में मंगलवार सुबह जिस गुब्बारे के गिरने से सनसनी फैली थी, वह जांच में मौसम विभाग का निकला है। गौरतलब है कि कासम खां की ढाणी के बाशिंदों ने इस गुब्बारे को एक खेत में गिरा देखा तब पुलिस को सूचित किया। इस गुब्बारे पर एक मशीन व एंटीना लगा हुआ था। जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और उस गुब्बारे को कब्जे में लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर मौसम विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह गुब्बारा मौसम विभाग का है और कहीं से उड़ कर आया है। हालांकि उन्होंने बताया कि यह गुब्बारा जैसलमेर मौसम विभाग ने नहीं छोड़ा है।