Weather: राजस्थान के रेगिस्तान में जमी बर्फ की सफेद चादर, तेज बर्फीली हवाओं से फसलों को नुकसान, जाड़े की जकड़न बरकरार
Also Read
View All
फलसूण्ड थाना क्षेत्र के सुभाषनगर सरहद पर एक नलकूप पर कार्य कर रहे युवक का शव टांके में मिला।
फलसूण्ड थाना क्षेत्र के सुभाषनगर सरहद पर एक नलकूप पर कार्य कर रहे युवक का शव टांके में मिला। जानकारी के अनुसार बालोतरा जिलान्तर्गत रतेऊ के जसनाथ नगर निवासी हनुमानराम (26) पुत्र पाताराम सुभाषनगर सरहद पर एक नलकूप पर कार्य कर रहा था। शनिवार शाम को ग्रामीण नलकूप पर पहुंचे तो युवक नही मिलने से इधर-उधर तलाशने पर युवक का शव टांके में मिला। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे के लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मृग दर्ज कर जांच शुरू की।