सीमांत शहर जैसलमेर में इस महीने की शुरुआत से शुरू हुआ तेज सर्दी का दौर शनिवार को भी सिमटा रहा।
सीमांत शहर जैसलमेर में इस महीने की शुरुआत से शुरू हुआ तेज सर्दी का दौर शनिवार को भी सिमटा रहा। सामान्य ढंग के सर्द मौसम के चलते लोगों ने राहत की सांस ली है।
दिन में पारा चढऩे के अलावा रात में भी अब कड़ाके की सर्दी वाला असर नहीं रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.3 और न्यूनतम 11.1 डिग्री रहा। एक दिन पहले शुक्रवार को यह क्रमश: 27.6 व 10.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया था। शनिवार को दिन में आकाश में बादलों की आवाजाही का दौर चलता रहा। जिससे धूप में तल्खी नहीं थी और हवाओं के थमे रहने से लोगों ने गुनगुनी धूप में बैठ कर समय बिताया। शाम के समय सर्दी का असर थोड़ा बढ़ा लेकिन गत अर्से की भांति उसमें धूजणी छूटने जैसी बात नहीं थी। रात में भी लोग बाजारों में अच्छी संख्या में आवाजाही करते नजर आए।