जैसलमेर

सीजन का सबसे शीतल दिन, निम्नतम स्तर पर पहुंचा अधिकतम पारा

सरहदी जैसलमेर जिले में सर्द हवाओं के प्रवाह के चलते मंगलवार को धूप बिलकुल बेअसर हो गई और अधिकतम पारा इस सीजन में सबसे निम्रतम स्तर पर पहुंच गया।

less than 1 minute read
Dec 24, 2024

सरहदी जैसलमेर जिले में सर्द हवाओं के प्रवाह के चलते मंगलवार को धूप बिलकुल बेअसर हो गई और अधिकतम पारा इस सीजन में सबसे निम्रतम स्तर पर पहुंच गया। इस तरह से मंगलवार इस सीजन का सबसे ठिठुराने वाला दिन साबित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 20.0 और न्यूनतम 9.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो गत सोमवार को क्रमश: 21.2 और 9.7 डिग्री रहा था। मंगलवार सुबह की शुरुआत से खुले में गलाने वाली हवाओं का दौर शुरू हुआ जो पूरे दिन चला। देर शाम सूर्यास्त के बाद कहीं जाकर इसमें कमी आई। खुले में बाहर बैठना मुहाल हो गया। सीजन में यह पहली बार है जब अधिकतम तापमान 20 डिग्री के स्तर पर उतरा है।

Published on:
24 Dec 2024 10:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर