जैसलमेर

पड़ाव लगातार जारी, आंदोलन चेतावनी: बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

पोकरण क्षेत्र के गुड्डी गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के बाहर ग्रामीणों की ओर से डाला गया पड़ाव शुक्रवार को भी जारी रहा।

2 min read
Aug 22, 2025

पोकरण क्षेत्र के गुड्डी गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के बाहर ग्रामीणों की ओर से डाला गया पड़ाव शुक्रवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा ने बताया कि गुड्डी, जैमला, दलपतपुरा में एकमे कंपनी की ओर से एक हजार मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। प्लांट के अधिकारियों ने भूमि खरीदते समय भरोसा दिलाया था कि रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन अब कंपनी की ओर से बाहरी फर्म को पूरा कार्य दे दिया गया है। भाजपा नेत्री सुनीता भाटी व भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि कंपनी की ओर से बाहरी कंपनी को कार्य देने के बाद अब उस फर्म की ओर से स्थानीय युवाओं की बजाय अन्य शहरों व गांवों के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों व युवाओं के हितों पर कुठाराघात हुआ है। साथ ही किसानों की भूमि पर बने टांकों, बाड़, भवन आदि का उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन वह भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत एक पखवाड़े से चल रहे विरोध प्रदर्शन व पड़ाव के बावजूद कंपनी के अधिकारी व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

अब करेंगे आंदोलन

ग्रामीणों की ओर से कंपनी अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब यदि शीघ्र उनकी सुनवाई नहीं होती है और बाहरी फर्म को दिया गया कार्य निरस्त नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच मोहनसिंह गुड्डी, रेंवतसिंह, डूंगरसिंह गुड्डी, भाजपा सांकड़ा मंडल अध्यक्ष हनुमानसिंह राठौड़, भीखसिंह लूणा, दुर्गाराम मोडरडी, फिरोजखां दलपतपुरा, लालसिंह खेतासर, जालमसिंह भोमसर, सगतसिंह महेशों की ढाणी, चैनसिंह प्रतापगढ़, कासमखां दलपतपुरा, दीपसिंह, मूलसिंह, हुकमसिंह, जाकेखां गुड्डी, भोमसिंह सांकड़ा, अखेसिंह, केवलसिंह जसवंतपुरा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना देते हुए बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

Published on:
22 Aug 2025 10:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर