मरुस्थलीय जैसलमेर जिला एक बार फिर गर्मी से उबल रहा है। सोमवार को चालू अप्रेल माह में पारा दूसरी बार 46 डिग्री तक पहुंच गया।
मरुस्थलीय जैसलमेर जिला एक बार फिर गर्मी से उबल रहा है। सोमवार को चालू अप्रेल माह में पारा दूसरी बार 46 डिग्री तक पहुंच गया। इस बार यह पहली बार 46.2 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे पहले गत 16 अप्रेल को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री दर्ज हुआ था। सोमवार सुबह से तेज धूप के कारण लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए। दोपहर से लेकर शाम तक तो प्रचंड लू के कारण खुले में निकले लोगों को देह के झुलसने जैसा अहसास हुआ। आसमान से मानो सूरज की किरणों के रूप में अंगारों की बारिश हुई। अप्रेल माह में ही दूसरी बार पारे के 46 डिग्री का आंकड़ा पार कर लेना हर किसी की समझ से परे है। सडक़ों पर निकले लोग सिर व चेहरे सहित पूरे शरीर को ढंक कर ही कुछ राहत पा सके। भीषण गर्मी के चलते सडक़ों व मुख्य चौराहों तक में बहुत कम संख्या में लोग व वाहन नजर आए। आगामी 3-4 दिनों तक तन झुलसाने वाली गर्मी से रियायत मिलने के आसार नहीं हैं। उसके बाद 2-3 डिग्री की कमी आने का पूर्वानुमान है