स्वर्णनगरी में सर्दी के तेवरों में एक बार फिर नरमी महसूस की गई है। न्यूनतम पारा बढकऱ 13.2 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया, जो गत दिवस 10.5 डिग्री रहा था। इसी तरह से अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिन में तेज धूप के चलते सर्दी का असर न्यूनतम हो गया। दूसरी ओर […]
स्वर्णनगरी में सर्दी के तेवरों में एक बार फिर नरमी महसूस की गई है। न्यूनतम पारा बढकऱ 13.2 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया, जो गत दिवस 10.5 डिग्री रहा था। इसी तरह से अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिन में तेज धूप के चलते सर्दी का असर न्यूनतम हो गया।
दूसरी ओर मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो दिन बाद जैसलमेर में एक बार फिर तेज सर्दी का दौर लौटेगा। न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री के स्तर तक लुढक़ेगा। जानकारी के अनुसार मौसम में यह तब्दीली एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगी। फिलहाल बुधवार को दिन भर आकाश के साफ रहने और अच्छी धूप के खिलने से स्थानीय बाशिंदों के साथ पर्यटकों ने जाड़े की जकडऩ से राहत महसूस की है।