भारत-पाक सीमा क्षेत्र में पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति मानसिक रोगी निकला। सुरक्षा एजेंसियों की गहन जांच के बाद गत 22 मार्च को उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के मनोविकार विभाग में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
भारत-पाक सीमा क्षेत्र में पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति मानसिक रोगी निकला। सुरक्षा एजेंसियों की गहन जांच के बाद गत 22 मार्च को उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के मनोविकार विभाग में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
गौरतलब है कि 18 मार्च को नूरे की चक्की के पास संदिग्ध रूप से घूमते मिले व्यक्ति को नाचना पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसके पास मोबाइल और चार अलग-अलग राज्यों के आधार कार्ड मिले थे, जिससे उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। संयुक्त पूछताछ केंद्र, जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने पांच दिन तक उससे पूछताछ की, जिसमें मानसिक अस्वस्थता की पुष्टि हुई।