जैसलमेर

युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

मोहनगढ़ कस्बे के उत्तरी हिस्से में आए लोहिया पाड़ा भील बस्ती में एक युवक ने शुक्रवार रात्रि घर के एक कमरे पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Mar 15, 2025

मोहनगढ़ कस्बे के उत्तरी हिस्से में आए लोहिया पाड़ा भील बस्ती में एक युवक ने शुक्रवार रात्रि घर के एक कमरे पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी नाथू सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उससे पहले ही परिजन युवक को फंदे से उतार कर अस्तपाल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत्त घोषित कर दिया। रात्रि में मृतक चंदनाराम ऊर्फ पप्पू राम (30) पुत्र मोतीराम भील का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार सुबह अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मोहनगढ पुलिस ने परिजनों से समझाइस कर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द किया। आत्महत्या करने के कारणों का पत्ता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published on:
15 Mar 2025 08:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर