जैसलमेर

पवन ऊर्जा संयंत्रों में चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों से केबल चोरी के मामले में सफलता प्राप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Apr 19, 2025

रामगढ़ थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों से केबल चोरी के मामले में सफलता प्राप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन खुलासा के तहत की गई कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार गत 12 मार्च को निजी कंपनी के सुरक्षा प्रमुख राजवीरसिंह शेखावत ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि संयंत्र संख्या एमके-183 में अज्ञात चोरों ने अनधिकृत रूप से प्रवेश कर विद्युत उपकरणों को बंद कर तांबे की केबल चुरा ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने प्रभावी अनुसंधान करते हुए आरोपी अभयसिंह (21) पुत्र हाथीसिंह निवासी देवड़ों की ढाणी, फलोदी को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Published on:
19 Apr 2025 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर