जैसलमेर

यहां भी गड्ढ़े और वहां भी गड्ढ़े…. नजर चूकी तो धड़ाम !

नाचना से हरियार गांव कि तरफ जाने वाली सड़क भेरसी फांटा से कबीरपुरा तक 10 किमी टूटी हुई है।

less than 1 minute read
May 21, 2025

नाचना से हरियार गांव कि तरफ जाने वाली सड़क भेरसी फांटा से कबीरपुरा तक 10 किमी टूटी हुई है। सड़क के किनारे पर जगह-जगह गहरे गड्ढ़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क टूटी होने के कारण वाहन चालकों को समय बर्बाद होने के साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क टूटी होने और किनारे गहरे गड्ढ़े होने से वाहन चालकों को भय लगा रहता है। सड़क के दोनों तरफ किसानों के खेत है। दिन भर सड़क मार्ग से वाहनों का आवागमन चलता रहता है, फिर भी जिम्मेदारों का सड़क के किनारे गड्ढे भरने की कवायद नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से नाचना क्षेत्र के भेरसी फांटा से कबीर पुरा तक सड़क 10 किमी टूटी होने से वाहन चालकों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारे और बीचो-बीच गहरे गड्ढे होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। सड़क के दोनों तरफ किसानों के खेत है। सड़क मार्ग से किसानों का आगमन दिन भर चलता रहता है। किसानों को मंडी तक फसल ले जाने के लिए इसी सड़क मार्ग से गुजरना पड़ता है, लेकिन लंबे समय से सड़क के बीचों बीच और किनारे गड्ढे भरने की और जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया है।

Published on:
21 May 2025 07:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर