पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा जाने वाली डामर सडक़ जगह-जगह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा जाने वाली डामर सडक़ जगह-जगह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही यहां कई जगहों पर हुए गहरे गड्ढ़ों से हादसे की भी आशंका बनी हुई है। जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व पोकरण से सांकड़ा तक डामर सडक़ का निर्माण करवाया गया था। इस दौरान सडक़ को चौड़ी कर उसका विस्तार भी किया गया था। कुछ माह पूर्व सडक़ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और अब गहरे गड्ढ़े धीरे-धीरे बढऩे लगे है। सडक़ में कई जगहों पर डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है। क्षतिग्रस्त हुई सडक़ के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोकरण से सांकड़ा तक करीब आधा दर्जन जगहों पर सडक़ से डामर उखड़ गया है। साथ ही कई जगहों पर गहरे गड्ढ़े हो गए है।
पूर्व में पोकरण से सांकड़ा सडक़ की चौड़ाई कम थी और सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी थी। दो वर्ष पूर्व नवनिर्माण व विस्तार हो जाने के बाद यहां वाहनों का दबाव बढ़ गया है। विशेष रूप से गुजरात व बाड़मेर से आने वाले पर्यटक, लोग व रामदेवरा आने वाले श्रद्धालु इसी मार्ग से पोकरण आते है। ऐसे में अनजान वाहन चालकों को गहरे गड्ढ़ों व क्षतिग्रस्त सडक़ की जानकारी नहीं होने की स्थिति में यहां कभी किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।