जैसलमेर

स्वर्णनगरी में मौसम: धूप की तल्खी में थोड़ी कमी, पारा 2.3 डिग्री गिरा

स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज में मंगलवार को थोड़ी तब्दीली देखने को मिली। धूप की तल्खी में हल्की कमी और हवाओं के चलने से गर्मी जैसे अहसास में कमी आई।

less than 1 minute read
Feb 11, 2025

स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज में मंगलवार को थोड़ी तब्दीली देखने को मिली। धूप की तल्खी में हल्की कमी और हवाओं के चलने से गर्मी जैसे अहसास में कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम 14.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जो एक दिन पहले सोमवार को क्रमश: 31.8 और 14.2 डिग्री रहा था। दोपहर में अब लोग लगभग गरम कपड़ों से मुक्त नजर आने लगे हैं, जबकि शाम ढलते ही हल्की ठंडक से बचाव के लिए वे उसी तर्ज पर ऊनी कपड़े पहनने को वरीयता देते हैं। शहर भ्रमण पर आए हुए सैलानी भी सर्दी का असर कम होने से मुक्त भाव से घूम रहे हैं। हालांकि दोपहर की तपिश उन्हें परेशान करती है।

Published on:
11 Feb 2025 08:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर