जैसलमेर

जंगल में आग से अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने मेहनत से पाया काबू

गर्मी के मौसम में सीमांत जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाओं की कड़ी में बैरसियाला-दव गांवों की सरहद पर गत सोमवार को दिन में लगी आग से अफरा-तफरी फैल गई।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

गर्मी के मौसम में सीमांत जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाओं की कड़ी में बैरसियाला-दव गांवों की सरहद पर गत सोमवार को दिन में लगी आग से अफरा-तफरी फैल गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बेहद मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार इस आग की वजह से 9 किलोमीटर क्षेत्र में जंगल में घास, झांड-झंखाड़ों व अन्य वनस्पतियों को नुकसान पहुंचा। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों ग्रामीणों ने टै्रक्टरों की मदद से मिट्टी को आगे कर रात तक इस आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर में बैरसियाला और दव गांवों की सरहद के पास जंगल में अचानक आग लग गई। हवा से आग फैलती गई। जानकारी के अनुसार दमकल की गाड़ी समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों ने एक दूसरे को सहयाग के लिए बुलाया। सूखी घास होने की वजह से आग तेजी से फैली। रावतरी, बैरसियाला, दव आदि के ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपने संसाधनों से आग पर काबू पाया। मध्यरात्रि तक जाकर आग काबू में आई। मौके पर पुलिस जाब्ता भी पहुंचा और आग से हुए नुकसान का आंकलन किया।

Published on:
22 Apr 2025 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर