स्वर्णनगरी के आकाश में सोमवार को बादलों की आवाजाही का दौर चलता रहा और कभी तेज धूप तो कभी छांव ने गर्मी को भीषण होने से रोके रखा।
स्वर्णनगरी के आकाश में सोमवार को बादलों की आवाजाही का दौर चलता रहा और कभी तेज धूप तो कभी छांव ने गर्मी को भीषण होने से रोके रखा। गत दिनों दो बार अच्छी बारिश होने का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 38.0 और न्यूनतम 27.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले रविवार को यह क्रमश: 36.5 व 28.1 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन के पारे में 1.5 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है। दिन की शुरुआत में आकाश में बादल छाए हुए थे और हवा में शीतलता होने से वातावरण खुशगवार था। उसके बाद धूप खिल गई और दक्षिणी हवाएं चलने से गर्मी का अहसास गहराने लगा। दोपहर में चिलचिलाती धूप में सडक़ों पर आवाजाही में कमी देखी गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में दो दिन बाद गुरुवार को जैसलमेर में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।