जैसलमेर

एक सप्ताह में तीसरी वारदात: बस स्टेंड स्थित दो केबिनों में चोरी

जैसलमेर के डेडानसर मार्ग स्थित ग्रामीण बस स्टेंड पर स्थित दो केबिनों में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर उसमें रखी धनराशि व सामान पर हाथ साफ कर दिया।

less than 1 minute read
Jul 26, 2024

जैसलमेर के डेडानसर मार्ग स्थित ग्रामीण बस स्टेंड पर स्थित दो केबिनों में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर उसमें रखी धनराशि व सामान पर हाथ साफ कर दिया। पिछले एक सप्ताह में चोरी की यह तीसरी वारदात है। इस वजह से वहां छोटा-मोटा काम कर गुजर-बसर करने वाले दुकानदारों में भय का माहौल है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। केबिन संचालक मनोहरसिंह व सवाई भार्गव ने बताया कि गुरुवार रात वे केबिन बंद कर घर गए थे, शुक्रवार सुबह जब आकर देखा तो ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ था। उनके अनुसार एक केबिन से 6 हजार व दूसरी से 3 हजार रुपए नकद व शीतल पेय व अन्य सामान चोरी हुआ है। पीडि़तों ने बताया कि गत 19 जुलाई को भी बस स्टेंड स्थित एक केबिन में चोरी हुई थी।

Published on:
26 Jul 2024 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर