जैसलमेर

दुर्गाष्टमी पर आज होंगे देवी मंदिरों में हवन

पोकरण कस्बे में दुर्गाष्टमी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत कस्बे के विभिन्न देवी मंदिरों में हवन व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025

पोकरण कस्बे में दुर्गाष्टमी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत कस्बे के विभिन्न देवी मंदिरों में हवन व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। चैत्र नवरात्र के मौके पर गत एक सप्ताह से कस्बे के देवी मंदिरों में मैया के जयकारे गूंज रहे है और यहां सुबह शाम दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को दुर्गाष्टमी के मौके पर प्रसिद्ध देवी मंदिर आशापुरा, खींवज माता, करणी माता, संच्चियाय माता, कालका माता, धरज्वल माता सहित अन्य देवीय मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना व हवनात्मक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार कस्बे के व्यासों की बगेची स्थित जाज्वला माता मंदिर व मेहरलाई तालाब पर स्थित हिंगलाज माता मंदिर में चैत्र शुक्ल नवमी के मौके पर रविवार को हवन किया जाएगा।

आईमाता मंदिर में विशेष पूजन

कस्बे के चौधरियों की गली व मदागण बास स्थित आई माता मंदिरों में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी के मौके पर विशेष पूजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भी दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाकर अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। देर शाम तक भी मंदिरों में चहल पहल नजर आई।

Published on:
04 Apr 2025 09:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर