Jaisalmer Fire News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई।
Jaisalmer Bus Fire : जैसलमेर से जोधपुर जाने वाली यात्रियों से भरी निजी स्लीपर बस में मंगलवार करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गई। हादसे में बस में सवार यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। भीषण हादसे में करीब 19 जनों के जिंदा जलने की सूचना है। इनमें महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल है। मृतकों की संख्या अधिक भी हो सकती है। बस में आग लगने का प्रारम्भिक तौर पर कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 3 बजे यह बस जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रास्ते में करीब 20 किलोमीटर दूर थईयात मार्ग पर वॉर म्यूजियम के पास बस के पिछले हिस्से में धुआं निकलना शुरू हुआ, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। कुछ ही देर में पूरी बस आग का गोला जैसी नजर आने लगी। बस में सवार कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर जान बचाई।
आग की लपटों में घिरी बस को देखकर सैन्य स्टेशन से सेना के जवान और मेडिकल टीम के सदस्य वहां पहुंचे। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर पहुंची एम्बुलेंसों के माध्यम से कुल 16 जनों को गम्भीर रूप से झुलसी हालत में जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बस में 57 जने सवार थे। इनमें से अधिकांश सवारियां जैसलमेर से पोकरण के बीच आने वाले गांवों की थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जवाहिर चिकित्सालय से जिन मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया। उनमें महिपालसिंह, ओमाराम, युनूस, मनोज भाटिया, इकबाल, फिरोज, भागा बाई, पीर मोहम्मद, जीवराज, हुसैन, इमामत, विशाखा, आशीष, रफीक, लक्ष्मण और उबेदुल्ला शामिल हैं। जानकारी के अनुसार अधिकांश घायल 50 से 70 प्रतिशत तक जल चुके हैं।
जैसलमेर से जोधपुर जा रही एम्बुलेंस वाहनों को तत्परता से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए करीब 263 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जिला परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह बस केके ट्रेवल्स की है और चित्तौडगढ़़ में रजिस्टर्ड है। बताया जाता है कि बस नई थी, जिसके फिटनेस आदि कागजात पूरे थे।
जैसलमेर में बस हादसे को लेकर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
हादसे को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र जैसलमेर के थइयात क्षेत्र में एक निजी यात्री बस में लगी भीषण आग से हुए सड़क हादसे में कई यात्रियों के गंभीर रुप से घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। परमपिता परमेश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। साथ ही, घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करवाने हेतु मैंने जैसलमेर जिला प्रशासन के अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए हैं, ताकि हर घायल को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि जैसलमेर के थईयात क्षेत्र में जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने की घटना हृदयविदारक और अत्यंत पीड़ादायक है। इस भीषण हादसे में कई लोगों की जान जाना और कईयों के गंभीर रूप से घायल होना एक अपूरणीय क्षति है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, उनके परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें, तथा घायल यात्रियों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ लाभ प्रदान करें। इस घटना के संदर्भ में मैं व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूँ,मेरा स्थानीय नागरिकों से अनुरोध है की घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों की सहायता करें।
जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
9414801400
8003101400
02992-252201
02992-255055