पोकरण कस्बे के मंगलपुरा क्षेत्र में एक पीपल का पेड़ अचानक टूटकर गिर जाने से पास के मकान को खासा नुकसान हुआ है।
पोकरण कस्बे के मंगलपुरा क्षेत्र में एक पीपल का पेड़ अचानक टूटकर गिर जाने से पास के मकान को खासा नुकसान हुआ है। कस्बे के मंगलपुरा क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालय के पास एक वर्षों पुराना पीपल का पेड़ लगा हुआ था। गत दिनों एक पड़ौसी की ओर से पेड़ का कुछ हिस्सा काट दिया गया। शुक्रवार की रात तेज हवा के दौरान पेड़ टूटकर गिर पड़ा। यह पेड़ पास स्थित संपतलाल पुरोहित के मकान की बालकॉनी पर गिर गया। जिससे यहां लगी स्टील की रेलिंग व अन्य हिस्से को नुकसान पहुंचा है। पेड़ के गिरने के दौरान विद्युत तारें भी चपेट में आ गई। जिससे मंगलपुरा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बंद हो गई, जो देर रात 3 बजे बाद सुचारु हो पाई। शनिवार को सुबह नगरपालिका की जेसीबी से टूटे पेड़ को हटाया गया और डिस्कॉम, एफआरटी व नगरपालिका के लाइनमैन की ओर से विद्युत तारों को ठीक किया गया।