पुलिस थाना सांकड़ा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना सांकड़ा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना सरहद लूणा गांव की है, जहां आपसी विवाद के चलते बोलेरो कैम्पर से टक्कर मारकर दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया था। गत 29 अप्रैलको लूणा कला निवासी राणसिंह ने थाना सांकड़ा में रिपोर्ट दी कि वह अपने पुत्रों मगसिंह व उगमसिंह के साथ कैम्पर गाड़ी में सांकड़ा से लूणा जा रहा था। रास्ते में वाहन में सवार आठ व्यक्तियों ने पहले गाड़ी की साइड से टक्कर मारी, फिर सामने से गाड़ी अड़ा कर रोका और डंडों व सरियों से हमला कर दिया। हमले में मगसिंह व उगमसिंह के हाथ-पैर टूट गए, गंभीर सिर व चेहरे पर चोटें आईं। हमलावरों में महेन्द्रसिंह, पूनमसिंह सहित कुल आठ व्यक्ति शामिल थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के निर्देशन व वृत्ताधिकारी पोकरण भवानीसिंह के सुपरविजन में थाना सांकड़ा प्रभारी राणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलन किया। पुलिस ने महेन्द्रसिंह व मगेन्द्रसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कैम्पर भी जब्त कर ली गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश और विस्तृत अनुसंधान जारी है।