जैसलमेर

Vice Presidential Elections : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल, जानें कौन है वो नेता?

Vice Presidential Elections : उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजस्थान से एक नामांकन दाखिल किया गया है। जानें कौन है वो नेता?

2 min read
चुनाव आयोगा की फोटो। ANI

Vice Presidential Elections : उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजस्थान से एक नामांकन दाखिल किया गया है। जैसलमेर के जलालुद्दीन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में नामांकन दाखिल किया है। वे भागू का गांव के निवासी हैं। जलालुद्दीन ने सोमवार को दोपहर 2.39 बजे नामांकन दाखिल किया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान निकाय चुनाव में इस बार 10175 पार्षद चुनेगी जनता, प्रदेश के किस जिले में है सबसे कम और सबसे अधिक वार्ड, जानें

कोई प्रस्तावक नहीं, फार्म निरस्त होने की संभावना

जलालुद्दीन ने बताया कि नामांकन के दौरान उनका प्रस्तावक कोई नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि 22 अगस्त तक वे इस पद की दौड़ में है। उसके बाद प्रस्तावक नहीं होने के कारण उनका फार्म निरस्त हो जाएगा और 15 हजार रुपए की जमा राशि वापस कर दी जाएगी।

फार्म के साथ उम्मीदवार जलालुद्दीन। फोटो पत्रिका

जयपुर में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं जलालुद्दीन

जलालुद्दीन की उम्र 38 वर्षीय है जलालुद्दीन जयपुर में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं। वे इससे पूर्व वार्ड सदस्य, विधानसभा चुनाव, लोकसभा और कुछ वर्ष पहले कॉलेज चुनाव भी लड़ चुके हैं।

चुनाव की तारीख 9 सितंबर घोषित

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव की तारीख 9 सितंबर घोषित की है। 7 अगस्त को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है, 22 अगस्त को नामांकन पर्चा जांचे जाएंगे। 25 अगस्त को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। 9 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद है खाली

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उपराष्ट्रपति पद की जगह खाली हुई है। मानसून सत्र के पहले दिन 21 जून को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया था।

ये भी पढ़ें

Food Security Scheme : राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत, हटाए गए नाम फिर से जुड़वाएं

Updated on:
21 Aug 2025 11:32 am
Published on:
12 Aug 2025 07:43 am
Also Read
View All

अगली खबर