जैसलमेर

पश्चिमी सरहद पर बढ़ी सतर्कता, अर्जुन टैंक से युद्धाभ्यास

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी के मद्देनजर पाकिस्तान से सटी राजस्थान की पश्चिमी सरहद पर सेना ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार सीमा क्षेत्र में तैनात बल हाई अलर्ट पर हैं और लगातार सैन्य गतिविधियों में तेजी लाई जा रही है। इस बीच शुक्रवार को पश्चिमी सीमा क्षेत्र में अर्जुन टैंक के साथ युद्धाभ्यास किया गया। रेगिस्तानी इलाकों में किए गए इस अभ्यास के दौरान टैंकों ने दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने के फुल स्केल अभ्यास को अंजाम दिया। अर्जुन टैंक की तेज गति, मारक क्षमता और रणनीतिक तैनाती को परखा गया। सेना के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हुए इस अभ्यास का मकसद किसी भी आपात स्थिति में त्वरित जवाबी कार्रवाई की तैयारी सुनिश्चित करना था। सेना की विभिन्न इकाइयों ने भी सामरिक तालमेल के साथ रणनीति पर काम किया। गौरतलब है कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है और सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

Published on:
26 Apr 2025 08:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर