पोकरण क्षेत्र के गुड्डी गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के बाहर ग्रामीणों की ओर से मंगलवार को पड़ाव डाला गया।
पोकरण क्षेत्र के गुड्डी गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के बाहर ग्रामीणों की ओर से मंगलवार को पड़ाव डाला गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्य व रोजगार दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। भाजपा नेता भूरसिंह सांकड़ा ने बताया कि गुड्डी, जैमला व दलपतपुरा में निजी कंपनी की ओर से एक हजार मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। प्लांट के अधिकारियों ने भूमि खरीदते समय रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का भरोसा दिलाया था। करीब एक माह पूर्व कंपनी की ओर से पूरा कार्य बाहरी फर्म को दे दिया गया है। उस फर्म की ओर से स्थानीय युवाओं की बजाय अन्य गांवों व शहरों के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों व युवाओं के हितों पर कुठाराघात हुआ है। इसके साथ ही किसानों की भूमि पर बने टांकों, बाड़, भवन आदि का उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन वह भी नहीं दिया जा रहा है।
पूर्व में ग्रामीणों की ओर से धरना देने पर कंपनी के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया था, लेकिन धरना स्थगित करने के बाद अधिकारी अपनी बात से मुकर गए। जिससे ग्रामीणों का रोष बढ़ गया। इसी को लेकर गत 11 अगस्त से बेमियादी धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गत दो दिनों से ग्रामीण यहां पड़ाव डालकर धरना दे रहे है। सैकड़ों ग्रामीणों की ओर से कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
पड़ाव स्थल पर मंगलवार को खेतसिंह, दौलतसिंह, नाथूसिंह, झब्बरसिंह, चनणसिंह, रेंवतसिंह, रूपसिंह, रुगनाथसिंह, हरिसिंह, प्रेमसिंह, जगमालसिंह, तनेरावसिंह, विजयसिंह, समंदरसिंह, नारायणसिंह, शेरसिंह, हबीबखां, सवाईसिंह, हासमखां, बाबूखां, जाकेखां, सलमानखां, जुसबखां, मेहरदीन, भीमाराम, हजारीसिंह, भोमसिंह, सतीदानसिंह, गोपालसिंह, विक्रमसिंह, मूलसिंह, नखतसिंह, गुलाबसिंह, फतेहसिंह, कंवराजसिंह, स्वरूपसिंह, चनेसरखां, ओमसिंह, नेपालसिंह, महावीरसिंह, भाखरसिंह, मोहनसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की ओर से धरना देकर नारेबाजी की गई। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक उनका धरना व पड़ाव जारी रहेगा और दो दिन बाद बेमियादी अनशन भी शुरू किया जाएगा।