स्वर्णनगरी में मौसम के रंग बदलने का दौर बदस्तूर जारी बीते दिनों के दौरान सूरज की तेज किरणों से रुबरु होने के बाद मंगलवार को स्वर्णनगरी में दिन भर आकाश में बादल छाए रहने से वातावरण में तब्दीली दर्ज की गई
स्वर्णनगरी में मौसम के रंग बदलने का दौर बदस्तूर जारी बीते दिनों के दौरान सूरज की तेज किरणों से रुबरु होने के बाद मंगलवार को स्वर्णनगरी में दिन भर आकाश में बादल छाए रहने से वातावरण में तब्दीली दर्ज की गई। तेज धूप के कारण होने वाली परेशानी से लोगों को निजात मिली। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम 17.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह क्रमश: 34.1 और 16.6 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन के पारे में 2.1 डिग्री की गिरावट आ गई। शाम को भी हवा के थमे रहने से गुलाबी ठंडक जैसी स्थिति नहीं बनी। हालांकि अब भी रात के समय सोते समय लोगों को कम्बल ओढऩे की जरूरत रहती है।