जैसलमेर

वेदर रिपोर्ट: गुलाबी सर्दी ने वातावरण को खुशगवार बनाया

स्वर्णनगरी सहित सीमावर्ती जिले में सुबह जल्दी और शाम व रात के समय गुलाबी सर्दी ने वातावरण को खुशनुमा कर दिया है।

less than 1 minute read
Nov 13, 2025

स्वर्णनगरी सहित सीमावर्ती जिले में सुबह जल्दी और शाम व रात के समय गुलाबी सर्दी ने वातावरण को खुशनुमा कर दिया है। इससे पर्यटकों को भ्रमण करने में बहुत बड़ी सुविधा मिली है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम 14.6 डिग्री रहा।

एक दिन पहले यह क्रमश: 31.4 और 15.0 डिग्री रहा था। आगामी दिनों में भी अधिकतम तापमान के 30 और न्यूनतम के 14 डिग्री के आसपास रहने की सम्भावना है। इन दिनों मौसम में आ रहे परिवर्तन के चलते लोगों की दिनचर्या के साथ खान-पान व खरीदारी के पैटर्न में तब्दीली देखने को मिल रही है। सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों के समय में भी फेरबदल से बच्चों को राहत मिली है। फेरी वाले गर्म ब्लांकेट और रजाइयां आदि बेचते भी नजर आ जाते हैं। बाड़मेर मार्ग पर सर्दी के मौसम के मद्देनजर बाहरी लोग कम्बल आदि बेचने के लिए पहुंचे हैं।

Published on:
13 Nov 2025 09:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर