स्वर्णनगरी में मौसम अब गर्मी की ओर उन्मुख है। रविवार को सूर्यदेव की किरणों ने ग्रीष्मकाल की दस्तक के रूप में लोगों के पसीने छुड़ा दिए।
स्वर्णनगरी में मौसम अब गर्मी की ओर उन्मुख है। रविवार को सूर्यदेव की किरणों ने ग्रीष्मकाल की दस्तक के रूप में लोगों के पसीने छुड़ा दिए। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम 14.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया जबकि गत शनिवार को यह क्रमश: 29.9 और 13.6 डिग्री रहा था। इस तरह से एक दिन में पारा 2.5 और रात में 1.3 डिग्री तक बढ़ गया। दोपहर में तेज धूप ने सबसे ज्यादा विदेशी सैलानियों को परेशान किया। वे सिर पर टोपी लगा कर घूमते दिखे। धूप ने उन्हें हैरान कर दिया। शाम के समय भी हवाओं का प्रवाह थमा रहने से गत दिनों की भांति गुलाबी ठंडक का अहसास नहीं हुआ। पिछले दिनों की भांति एक बार फिर घरों व प्रतिष्ठानों में पंखें चलाने की नौबत आ गई है। अलसुबह और रात के समय हल्की ठंडक और शेष दिन में तीखी धूप के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं।