पोकरण क्षेत्र में बदले मौसम के चलते गुरुवार रात तेज बारिश का दौर चला। गुरुवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी।
पोकरण क्षेत्र में बदले मौसम के चलते गुरुवार रात तेज बारिश का दौर चला। गुरुवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी। रात में 10 बजे बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। करीब 11 बजे आसमान में काली घनघोर घटाएं छा गई और बिजली कड़कड़ाने लगी। करीब साढ़े 11 बजे बाद तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर चला। तूफानी हवाओं के साथ करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। इसके बाद काफी देर तक बूंदाबांदी होती रही। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार 26 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के साथ छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश से पूरी रात ठंडी बयार चलती रही। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली। शुक्रवार को सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी और मौसम शीतल बना हुआ था। दिन भर बादलों की आवाजाही व तेज हवा से मौसम सुहावना रहा।