जैसलमेर

Weather Update: श्रावण के पहले सोमवार को जैसाण पर मेघ हुए मेहरबान

श्रावण के पहले सोमवार को जैसलमेर पर मेघ मेहरबान हुए। जैसलमेर, पोकरण व मोहनगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई।

less than 1 minute read
Jul 22, 2024

श्रावण के पहले सोमवार को जैसलमेर पर मेघ मेहरबान हुए। जैसलमेर, पोकरण व मोहनगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। स्वर्णनगरी में दिन भर गर्मी व उमस ने आमजन को बेहाल कर दिया। दोपहर में उमस का सितम चरम पर दिखाई दिया। शाम को मौसम का मिजाज पलटा और आसमान बादलों से घिर गया। इस दौरान आंधियों का दौर भी चला। शाम को करीब पौने आठ बजे एकाएक बादल बरस पड़े। तेज गडगड़़ाहट के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान घरों में परनाले बहने लगे और सडक़ों व गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया। एकाएक बारिश होने से राहगीरों को सुरक्षित स्थान की शरण लेनी पड़ी। स्वर्णनगरी के गोपा चौक, सदर बाजार, कचहरी रोड, गांधी चौक, गड़ीसर मार्ग, स्वर्णनगरी चौराहा, रेलवे स्टेशन मार्ग, सम मार्ग सहित कई स्थानों पर पानी जमा हो गया। बारिश के साथ शीतल हवाओं ने भी आमजन को सुकून दिलाया। बारिश के दौरान बिजली गुल हो गई।

Published on:
22 Jul 2024 08:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर