जैसलमेर

गोपा चौक में जहां हटाए केबिन, वहां लग रहे पत्थर के सोफे

स्वर्णनगरी के ह्रदयस्थल गोपा चौक में ऐतिहासिक दुर्ग के प्रवेश द्वार के बाएं भाग में नगरपरिषद की ओर से पत्थर के सोफे लगाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Sep 22, 2024

स्वर्णनगरी के ह्रदयस्थल गोपा चौक में ऐतिहासिक दुर्ग के प्रवेश द्वार के बाएं भाग में नगरपरिषद की ओर से पत्थर के सोफे लगाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। यहां गत दिनों केबिनों को हटवाया गया था। केबिनें हटाने के बाद खाली हुए स्थान पर परिषद की तरफ से पत्थर के सोफे लगाए जा रहे हैं, ताकि दुर्ग भ्रमण पर आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों के साथ स्थानीय लोग विश्राम कर सकें और सैलानी इस ऐतिहासिक स्थल पर कुछ पल सुकून से बिता सकें। जैसलमेरी पीले पत्थर से बैठने की व्यवस्था के लिए पहले खाली करवाए स्थान पर पत्थर का फर्श बिछाया गया और अब उन पर सोफे लगाने का काम करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि गत बुधवार को नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने गोपा चौक क्षेत्र में केबिनों को हटाने की कार्रवाई की थी। नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि गोपा चौक से बेदखल किए गए केबिन संचालकों के रोजगार के लिए भी जरूरी व्यवस्था की जा रही है।

Published on:
22 Sept 2024 10:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर