पोकरण कस्बे में गत दो-तीन माह से लीकेज पाइप लाइनों का दर्द खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
पोकरण कस्बे में गत दो-तीन माह से लीकेज पाइप लाइनों का दर्द खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि विभाग की ओर से टीमें लगाकर कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन जख्म इतने ज्यादा है कि एक ठीक करे तब तक दूसरा जख्म गहरा हो जाता है। कस्बे में गत दो-तीन माह से लीकेज पाइप लाइनों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कस्बे में जोधपुर रोड, जैसलमेर रोड, व्यास सर्किल के पास, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, फोर्ट रोड, विश्नोई धर्मशाला के पास, मदरसे के पास आदि जगहों पर कई दिनों से पाइपलाइनें लीकेज थी, जिनमें से कुछ जगहों पर लाइनों को ठीक कर दिया गया है और अन्य जगहों पर काम चल रहा है। जबकि गली मोहल्लों में लीकेज यथावत पड़े है। ऐसे में हर दिन जलापूर्ति के दौरान शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगता है और यहां जमा होकर कीचड़ का रूप ले लेता है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से टीमें बढ़ाने और कार्य को गति देने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।
कस्बे के केन्द्रीय बस स्टैंड के पास एक पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। जिसके कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर बस स्टैंड में जमा हो रहा है और यहां जमा कीचड़ के कारण यात्रियों को गुजरना मुश्किल हो गया है। इसी तरह खटीकों की गली में केवल 100 फीट की परिधि में चार लीकेज पड़े है, जिसके कारण जलापूर्ति के दौरान यहां नदियां बहने लगती है और कीचड़ के कारण आमजन का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है।