जैसलमेर

जैसलमेर जिले में पर्व के उल्लास के बीच मिले जख्म, माहौल हुआ गमगीन

जैसलमेर जिले में दीपावली की खुशियों के बीच दो अलग-अलग हादसों में दो मौत की घटनाओं ने माहौल गमगीन कर दिया। इसके अलावा कुछ जगह हुए अग्निकांडों ने भी जख्म भी दिए।

2 min read
Nov 02, 2024
jsm

जैसलमेर जिले में दीपावली की खुशियों के बीच दो अलग-अलग हादसों में दो मौत की घटनाओं ने माहौल गमगीन कर दिया। इसके अलावा कुछ जगह हुए अग्निकांडों ने भी जख्म भी दिए। जैसलमेर-बड़ा बड़ा बाग जाने वाले मार्ग पर गुरुवार को एक एसयूवी पलट जाने से युवक की मौत हो गई। क्षेत्र के ब्रह्मसर गांव निवासी शैलेन्द्रसिंह (25) पुत्र गंभीरसिंह गुरुवार को एक एसयूवी से गांव से जैसलमेर की तरफ आ रहा था। इस दौरान बड़ाबाग रोड पर डीजल भरवाने के बाद दोपहर करीब तीन बजे वापिस ब्रह्मसर लौटते समय गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी करीब 300 फीट दूर खाई में जाकर गिर गई। यहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो युवक को तत्काल बाहर निकाला और जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में एसयूवी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों व ग्रामीणों की अस्पताल में भीड़ लग गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की।

यहां हादसे ने लील ली मासूम की जान

क्षेत्र के किशनघाट गांव में कांच के ग्लास में पटाखा फोड़ते समय हुए हादसे में बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद बवाल हो गया। किशनघाट क्षेत्र में कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे। इस दौरान कांच के एक ग्लास में बम फोड़ते समय कांच के टुकड़े उछले। जिससे यहां खड़े पोकरराम (9) पुत्र भगवानाराम ओड के कांच के टुकड़े लगने के कारण काफी खून बह गया। इस दौरान पटाखे जलाने वाले मौके से भाग गए। राहगीरों ने देखा तो बच्चे को जवाहिर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान अस्पताल में परिजनों व लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आग लगने की एक दर्जन घटनाएं

जिले भर में दीपावली पर्व पर आग लगने की एक दर्जन से भी अधिक घटनाएं सामने आई है। स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के परकोटे की दीवार के समीप, गफूर भट्टा कच्ची बस्ती, इंदिरा कॉलोनी, आरपी कॉलोनी, बेरा रोड के समीप झाडिय़ों सहित कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। इसी तरह फलसूंड में एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई, वहीं रामदेवरा क्षेत्र के राठौड़ा गांव में एक घर में आग लगने से काफी सामान जल गया। इसी तरह फतेहगढ़ क्षेत्र के रणधा गांव की खालतो की ढाणी में कच्चे मकान में आग लगने से घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया।

Published on:
02 Nov 2024 09:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर