जैसलमेर

भेलाणी टोल नाके के समीप दुर्घटना: कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी टक्कर, दो किसानों की मौत

जैसलमेर जिले के सांगड़ थाना क्षेत्र में बीती देर रात हुए सडक़ हादसे में दो किसानों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 05, 2025

जैसलमेर जिले के सांगड़ थाना क्षेत्र में बीती देर रात हुए सडक़ हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। हादसा भेलाणी टोल नाके के पास हुआ, जब दोनों किसान ट्रैक्टर के टायर की मरम्मत का इंतजाम कर रहे थे, उस समय वहां से गुजर रही कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे दोनों किसान भूराराम (42) और सुरताराम (51) गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें ही आई। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जैसलमेर के जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सांगड़ थाना पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतकों के परिजनों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है।

यों घटित हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मृतक भूराराम के चाचा बाबूराम ने सांगड़ थाना में दी रिपोर्ट में बताया गया कि भूराराम पुत्र सुखराम व सुरताराम पुत्र अनाराम निवासी पचपदरा, जिला बाड़मेर, अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर मोहनगढ़ की तरफ रास्ते में सांगड़ और केहर फकीर की ढाणी के बीच भेलाणी टोल नाका के पास सुरताराम के ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया, जिस पर भूराराम उसकी मदद के लिए रुका। दोनों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सडक़ किनारे खड़े कर पंचर निकालने की तैयारी की। इस दौरान वहां से गुजर रही आंध्रप्रदेश निवासी एम उमाशंकर जो अपने परिवार के साथ जैसलमेर जा रहे थे, की कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों किसान गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सांगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्रवाई की। सांगड़ थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Updated on:
06 Jul 2025 07:18 am
Published on:
05 Jul 2025 08:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर