जालौन

Orai accident: बहराइच से बेंगलुरु जा रहे परिवार की कार उरई में ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Orai accident: उरई में झांसी कानपुर हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बहराइच से बेंगलुरु जा रहे कार सवार को ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे एक ही परिवार की पांच लोगों की मौत हो गई। घर पर सूचना पहुंचते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है।

2 min read
May 07, 2025
दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस

Orai accident: जालौन जिले के उरई में झांसी-कानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कार चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गया। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में बहराइच से बेंगलुरु जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Orai accident: बहराइच जिले के मोतीपुर के रहने वाले बृजेश 42 वर्ष कार से अपने परिवार के साथ बेंगलुरु के लिए निकले थे। वह झांसी कानपुर हाईवे पर उरई के गिरथान गांव के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में बृजेश, उनकी पत्नी प्रीति 40 वर्ष, बेटे आशुतोष 13 वर्ष रिश्तेदार संगीता 33 वर्ष तथा बृजेश की तीन माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि मानवी और नंदा नामक दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और उन्हें उरई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ितों के परिवार को इस घटना के बार में सूचना दे दी गई है। उसने बताया कि संभवतः झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ और मामले की जांच की जा रही है।

कार में तड़पते रहे लोग कटर से काटकर लोगों को बाहर निकला गया, 5 की मेट

जालौन जिले के उरई हादसा इतना भयानक था कि सभी सवार कार में ही फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें निकालने का प्रयास किया। लेकिन निकला नहीं जा सका। इसके बाद कटर से कार को काटकर सभी को निकाला गया। इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, तीन घायलों का आनन फानन अस्पताल पहुंचाया।

Published on:
07 May 2025 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर