जालौन

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी नातिन दादी ने देख लिया, फिर दोनों ने सिलबट्टा से सिर पर वार कर सुला दिया मौत की नींद

नातिन अपने प्रेम प्रसंग का राज़ खुलने से बचने के लिए 75 साल के दादी की सिलबट्टे से हत्या कर दी। वारदात के बाद मासूमियत का दिखावा करती रही। लेकिन पुलिस की जांच ने पूरे खेल से पर्दा उठा दिया।

2 min read
Sep 14, 2025
पकड़ी गई आरोपी के साथ पुलिस टीम फोटो सोर्स पुलिस ट्विटर अकाउंट

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। शायद पिता ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, कि उसकी बेटी उसके मां की हत्या कर देगी। दादी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गहरी नींद में सो रही थी। घर में खटपट की आवाज सुनकर नींद खुली तो देखा कि नातिन अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में लिपटी थी। फिर उसने अपना राज छिपाने के लिए 75 वर्षीय दादी की हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि वारदात को अंजाम देने के बाद नातिन ऐसे बर्ताव करती रही जैसे कुछ हुआ ही न हो। लेकिन पुलिस की जांच ने पूरे राज़ से पर्दा हटा दिया।

जालौन जिले के कोच थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव में रहने वाली परमा देवी 11/12 सितंबर की रात अपनी पोती पल्लवी के साथ सो रही थीं। उसी दौरान पल्लवी का प्रेमी दीपक रात को चोरी-छिपे घर पहुंच गया। दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। अचानक दादी की नींद खुल गई। दादी ने सबकुछ देख लिया। शोर मचाने ही वाली थी। कि दीपक ने पास रखा सिलबट्टा उनके सिर पर पटक दिया। वारदात इतनी भयानक थी कि सिलबट्टा मौके पर ही दो टुकड़े हो गया। परमा देवी की वहीं मौत हो गई। सुबह होने पर घर में कोहराम मच गया। शुरू में मामला अज्ञात हमलावर के खिलाफ दर्ज किया गया। लेकिन पुलिस की जांच और मोबाइल चैट की पड़ताल में सच सामने आ गया। पुलिस ने पल्लवी उर्फ मिनी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त टूटा हुआ सिलबट्टा और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए।

ये भी पढ़ें

जंगल में लकड़ी काटने गए पिता- पुत्र पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से किया हमला, पिता की मौत बेटा घायल

सीओ बोले- प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए लगाई गई टीम

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में मृतका की नातिन पल्लवी उर्फ मिनी पुत्री कृष्ण बिहारी को गिरफ्तार किया गया हैं। वही, उसके प्रेमी दीपक पुत्र रामलाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published on:
14 Sept 2025 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर