संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने जालोर शहर में रेलवे स्टेशन के पास संचालित अन्नपूर्णा रसोई केन्द्र का औचक निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता जांची एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जालोर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने जालोर शहर में रेलवे स्टेशन के पास संचालित अन्नपूर्णा रसोई केन्द्र व शनिवार को भंवरानी ग्राम में स्थित अन्नपूर्णा रसोई केन्द्र का औचक निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता जांची एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए भोजन के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक भोजन करवाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने अन्नपूर्णा रसोई केन्द्रों पर भोजन चखकर गुणवत्ता जांची एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने भोजन कर रहे आम जन से बातचीत करते हुए खाने की गुणवत्ता पर फीडबैक लेते हुए संचालक को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने भोजन के साप्ताहिक मैन्यू को देखा तथा केन्द्र में टोकन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व मेस आदि का भी अवलोकन किया। इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।