जालोर

Rajasthan News: लोको पायलट के साथ ट्रेन के इंजन में बैठे DRM, मानसून को लेकर दिए ऐसे निर्देश

Rajasthan News: मानसून के दौरान कर्मचारियों को सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश, समदड़ी रनिंग रूम का औचक निरीक्षण, जांची सुविधाएं

2 min read
Jul 12, 2024

Rajasthan News: डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रेलवे स्टेशनों पर संरक्षा और सुरक्षा मानकों की जांच की। उन्होंने रेलकर्मचारियों को मानसून के दौरान सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डीआरएम ने जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के विभिन्न स्टेशनों, समपार फाटकों, पुलों, ओवर और अंडर ब्रिजों की स्थिति का जायजा लिया और मानसून के दौरान संरक्षित रेल संचालन के लिए किए गए आवश्यक उपायों की संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

निरंतर पेट्रोलिंग के सख्त निर्देश

विंडो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने बरसात के दौरान पानी के तेज बहाव वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और अंडरपास तथा मिट्टी के कटाव वाले क्षेत्रों पर निरंतर पेट्रोलिंग के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मार्ग के स्टेशनों पर रेल विद्युतीकरण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों से मानसून के दौरान सुरक्षित और संरक्षित रेल संचालन के लिए रेलवे द्वारा निर्धारित सभी मानकों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास रनिंग रूम में साफ-सफाई, खान-पान और रनिंग स्टाफ के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान रनिंग स्टाफ ने रनिंग रूम में सुविधाओं में की गई वृद्धि से संतुष्टि जताई। डीआरएम ने समदड़ी में रेलकर्मचारियों के लिए स्थापित मनोरंजन सदन में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की आवश्यकता जताई। उन्होंने मालवाड़ा और मारवाड़ रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच गैंग नंबर बीस का निरीक्षण किया, आवास देखे, आवास संबंधी समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए।

अधिकारी जो थे साथ

निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पश्चिम) अभिमन्यु आर्य, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण) विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त शिखर बी मारू, मंडल परिचालन प्रबंधक हितेश यादव सहित अनेक अधिकारी, निरीक्षक व कर्मचारी थे।

धनेरा में किया पौधरोपण

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने धनेरा रेलवे स्टेशन और रेलवे कॉलोनी में पौधरोपण किया और रेलकर्मचारियों से मानसून अवधि में अधिकाधिक पौधरोपण का सुझाव दिया, जिससे आने वाले वर्षों में स्टेशन व रेलवे कॉलोनियां हरियाली से आच्छादित हो सकेंगी।

Also Read
View All

अगली खबर