जालोर

Rajasthan Samachar: 3 महीने तक जालोर-जोधपुर मार्ग पर बने अंडरब्रिज पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रहेगी बंद, जानिए क्यों

Rajasthan Samachar: लेटा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज और ओवरब्रिज का काम पहले स्तर पर पूरा हो जाने के बाद भी यह रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाएगा

2 min read
May 28, 2024

Rajasthan Samachar: जालोर-लेटा रेलवे ओवरब्रिज के अंतिम चरण के काम में अटकाव का रास्ता साफ हो गया है। पहले स्तर पर रेलवे अंडरब्रिज का काम किया जाना है, जिसके लिए रेलवे की ओर से दो दिन का ब्लॉक जारी किया गया है। रेलवे की ओर से रेलवे अंडरब्रिज निर्माण कार्य के लिए 4 और 6 जून का ब्लॉक जारी किया गया है। इन दो दिनों में लेटा रोड सी-48 पर अंडरब्रिज के लिए काम होगा। इसके लिए जेसीबी से बड़े हिस्से की खुदाई की जाएगी, जिसके बाद क्रेन की सहायता से ब्रिज पोर्शन से पटरियों को हटाने के साथ हैवी क्रेन की सहायता से पहले से तैयार सीमेंटेड ब्लॉक लगाने का काम किया जाएगा। दोनों दिन 7 से 10 घंटे तक टुकड़ों में यह काम किया जाएगा। ब्लॉक उस समय लिया जाएगा, जब यात्री गाड़ियों की आवाजाही कम हो। ताकि इनकी आवाजाही मेें ज्यादा असर नहीं पड़े और इन्हें दूसरे रूट पर डायवर्ट नहीं करना पड़े। वहीं इन दो दिन में गुड्स ट्रेनों को जहां तक हो सकेगा, बीच के स्टेशनों पर रोका जाएगा और जरूरी होने पर फालना रूट से डायवर्ट किया जाएगा।

दो सप्ताह बाद ओवरब्रिज का काम

पटरियों के नीचे अंडरब्रिज का काम शुरु होने के बाद करीब दो सप्ताह बाद ही यहां ओवरब्रिज के लिए बचे हुए 150 फीट ऊपरी ओवरब्रिज हिस्से पर लोहे के गार्डर फिटिंग का काम शुरु हो जाएगा। इस कार्य के लिए भी अलग से रेलवे की ओर से ब्लॉक जारी किया जाएगा। यह काम पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी।

करीब 90 दिन तक चलेगा काम

लेटा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज और ओवरब्रिज का काम पहले स्तर पर पूरा हो जाने के बाद भी यह रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाएगा। पहले स्तर पर अंडर ब्रिज के फिनिश वर्क, सीसी रोड निर्माण हाईट बेरियर लगाने के काम होंगे, जबकि ओवरब्रिज के ऊपरी हिस्से में गॉर्डर पर फिनिश वर्क और सीसी फाउंडेशन के साथ रोड बनाने का काम होगा। ब्रिज के अंतिम स्तर के काम से करीब 3 माह तक इस रूट से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक रूट के रूप में जोधपुर और पाली की तरफ आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को एफसीआई क्रॉसिंंग से महेशपुरा गांव के मार्ग का प्रयोग करना होगा। छोटे वाहनों की आवाजाही रतनपुरा रेलवे अंडर ब्रिज से हो सकेगी। वहीं भारी वाहन ग्रेनाइट ट्रेलर व बागरा-भीनमाल-सांचौर की तरफ से आने वाले वाहन गोल निंबड़ी से लेटा जीएसएस होते हुए आवाजाही कर सकेंगे।

पहले मई में होना था काम

पहले रेलवे अंडर ब्रिज के लिए मई माह में कार्य होना था। इसके लिए 20 और 22 मई को तारीख तय थी, लेकिन बाद में इसे बदलना पड़ा। अब जून के प्रथम सप्ताह में 4 जून और 6 जून तय है। सबकुछ ठीक रहा तो इन्हीं दिनों में अंडरब्रिज के लिए काम हो जाएगा।

फैक्ट फाइल

  • 960 मीटर लंबा है रेलवेओवरब्रिज
  • 4 मीटर चौड़ा और 3.60 मीटर ऊंचा होगा रेलवे अंडरब्रिज
  • 1 किमी सर्विस रोड बनेगी
  • 150 मीटर बचे हिस्से पर लगेंगे लोहे के गार्डर

जालोर-लेटा मार्ग रेलवे अंडरब्रिज कार्य के लिए रेलवे की ओर से अनुमति मिली है। सबकुछ ठीक रहता है तो 4 और 6 जून को अंडरब्रिज के लिए कार्य किया जाएगा।

  • इंद्रप्रकाश, एक्सईएन एनएच (पीडब्ल्यूडी)
Published on:
28 May 2024 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर