जालोर

नैनीताल-कैंची धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई; राजस्थान के इन स्टेशनों पर रुकेगी

जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, मोदरान के जो यात्री रेल सेवा के जरिए नैनीताल या कैंची धाम (नीम करोली) तक यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

जालोर। जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, मोदरान के जो यात्री रेल सेवा के जरिए नैनीताल या कैंची धाम (नीम करोली) तक यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन की ओर से राजकोट-लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि सोमवार से 9 ट्रिप बढ़ाई जा रही है। ट्रेन मंगलवार सुबह जोधपुर आकर जयपुर के रास्ते लालकुआं जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 05046/ 05045 राजकोट-लालकुआं-राजकोट एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में 9 ट्रिप की वृद्धि की जा रही है।

ये भी पढ़ें

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबर, राजस्थान के इस शहर से तिरूपति के लिए चलेगी सीधी ट्रेन; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 05046 राजकोट-लालकुआं एक्सप्रेस राजकोट से 7 जुलाई से 1 सितंबर तक (9 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.40 बजे जोधपुर आगमन कर 9.50 बजे लालकुआं रवाना होगी। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 05045 लालकुआं-राजकोट एक्सप्रेस लाल कुआं से 6 जुलाई से 31 अगस्त तक (9 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को दोपहर 1.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.40 बजे जोधपुर आगमन कर 5.50 बजे राजकोट रवाना होगी।

ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि राजकोट से चलने के बाद ट्रेन वांकानेर, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, सोरो शूकर, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी व किच्छा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान और 2 गार्ड एसएलआर सहित 18 कोच होंगे।

ये भी पढ़ें

दौसा में दहशत! रिहायशी इलाके में घुसा लेपर्ड, 20 मिनट तक घर की छत पर घूमता रहा

Also Read
View All

अगली खबर