राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरा में 720 बच्चों को करीबन 250 मीटर की कीचड़ भरी राह पार कर स्कूल तक पहुंचना पड़ रहा है।
जालोर/मोदरा। आशापुरी चौराहा के निकट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरा के मुख्य मार्ग पर बरसाती पानी कीचड़ का रूप ले चुका है, जिससे सर्वाधिक परेशानी स्कूल तक आवाजाही करने वाले विद्यार्थियों को करना पड़ रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरा में 720 बच्चों को करीबन 250 मीटर की कीचड़ भरी राह पार कर स्कूल तक पहुंचना पड़ रहा है।
जिम्मेदारों की ओर से स्कूली बच्चों सहित राहगीरों की इस समस्या को गम्भीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा। सरकार स्वच्छता अभियान पर लाखों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद मोदरा कस्बे समेत आसपास के गांवों में गंदगी का आलम है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष पांचाराम प्रजापत ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग व प्रशासन की अनदेखी से रास्तों पर गंदा पानी जमा है।
यह मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग के अंतर्गत है। पानी के भराव से कीचड़ फैल रहा है। सर्वाधिक परेशानी स्कूल आवाजाही करने वाले विद्यार्थियों को हो रही है।
-छैल कंवर, सरपंच, मोदरा
इस मामले में वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। सर्वे करवाकर प्रपोजल तैयार करवाया जाएगा। पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाएंगे।