जालोर

Rajasthan News : 15 करोड़ से निखर रहा राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन, जानें कैसे बदल रहा रंग-रूप?

स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। योजना के द्वितीय फेज में स्टेशन पर एफओबी व एस्केलेटर बनेंगे। जिससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे फार्म पर पहुंचने में सुविधा होगी।

2 min read
May 11, 2024

राजस्थान में जालोर ज़िले के प्राचीन शहर भीनमाल का रेलवे स्टेशन जल्द ही नए और खूबसूरत रूप-रंग में नज़र आएगा। दरअसल, इस रेलवे स्टेशन को जैसलमेर के पीले पत्थरों से निखारा जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे की ओर से भीनमाल रेलवे स्टेशन हाईटेक बन रहा है।

योजना के तहत यहां स्टेशन पर प्रथम फेज का कार्य अंतिम दौर में है। सिविल वर्क पूरा होने के साथ ही स्टेशन पर स्वर्ण नगरी के पीले पत्थरों को लगाया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में यह स्टेशन यात्रियों को स्वर्ण नगरी की याद को भी ताजा करेगा। सरकार की ओर से 15 करोड़ रुपए व्यय कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। साथ ही यात्री सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है।

अब नहीं भरेगा बरसाती पानी

स्टेशन के परिसर का लेवल ऊपर उठाया गया है। ऐसे में बरसात के दिनों में भी स्टेशन परिसर में पानी नहीं भर पाएगा। इसके अलावा यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय, निकासी व प्रवेश के लिए एक मुख्य द्वार बनाया गया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि योजना के तहत प्रथम फेज का कार्य अंतिम दौर में है। उसके बाद द्वितीय फेज का कार्य शुरू होगा।

एफओबी व एस्केलेटर बनेंगे

योजना के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। योजना के द्वितीय फेज में स्टेशन पर एफओबी व एस्केलेटर बनेंगे। जिससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे फार्म पर पहुंचने में सुविधा होगी। साथ ही वृद्ध व बीमार व्यक्तियों को सीढ़ियों से चढ़ने उतरने की समस्या से भी राहत मिलेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद स्टेशन एक अलग ही लुक में नजर आएगा। 

विद्युतीकरण का कार्य भी अंतिम दौर में

रेलवे की ओर से समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड का विद्युतीकरण भी किया जा रहा है। ऐेसे में आने वाले समय में यहां भी इलेक्ट्रिक इंजन दौडेंगे। समदड़ी से जालोर तक विद्युतीकरण का कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा भीनमाल से रानीवाड़ा व धानेरा व भीलड़ी तक का भी कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है।

जून तक कार्य पूर्ण होगा

अमृत भारत स्टेशन योजना के जून माह तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। स्टेशन पर एक एफओबी व दो एस्केलेटर भी बनेंगे। जिससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आवाजाही में सुविधा होगी।

प्रवीण यादव, सहायक अभियंता, रेलवे-जोधपुर

Published on:
11 May 2024 02:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर