जालोर

Rajasthan News : जालोर के ओड़वाड़ा में अतिक्रमण हटाने का मामला, पीड़ितों से मिले नेता, आश्वासन दिए और लौट गए

Rajasthan News : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि ओड़वाड़ा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा बल प्रयोग करना उचित नहीं है।

2 min read
May 18, 2024

Rajasthan News : ओड़वाड़ा में हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को हुई कार्रवाई के दूसरे दिन भाजपा-कांग्रेस के नेता गांव पहुंचे और हालात जाने। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ओडवाड़ा गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो नुकसान हो चुका उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते, लेकिन आगे यह नुकसान नहीं होगा। इस दौरान ओटाराम भोपाजी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, सांवलाराम देवसी भी मौजूद रहे। इधर, कांग्रेस के जालोर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत भी ओडवाड़ा पहुंचे और ग्रामीणों ये रूबरू हुए। उनके साथ पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, प्रदेश महांमत्री मोहन डागर, हरीश चौधरी, ऊमसिंह चांदराई, सवाराम पटेल, आहोर से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल सहित कई कांग्रेसी नेता थे।

कार्रवाई पर मिला स्थगन

ओडवाड़ा प्रकरण में हाईकोर्ट जोधपुर जस्टिस विनीत माथुर की बेंच ने स्थगन आदेश दिया है। 29 पीड़ितों की ओर से एडवोकेट श्याम पालीवाल ने मामले में पैरवी की। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार ने पक्ष रखा। याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील श्याम पालीवाल ने कहा कि प्रार्थी पक्ष के पास पट्टा है। वहीं पिछले 80 साल से यहां मकानों में निवास कर रहे हैं। इन मकानों में दो से तीन पीढ़ियों से निवास कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन मोहल्लो में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने भी वेलफेयर डेवलपमेंट किया है तथा बिजली पानी के कनेक्शन भी दिए हुए हैं। ऐसे में एक व्यक्ति की पिटीशन पर हमें अतिक्रमी नहीं माना जा सकता है। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार ने पैरवी की। सुनवाई के बाद इस पर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश पर रोक लगाई।

सियासत हावी

मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि ओड़वाड़ा में अतिक्रमण हटाने के नाम पर घरों को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा बल प्रयोग करना उचित नहीं है। यह गरीब परिवारों से जुड़ा मामला है। प्रशासन को इन परिवारों को उचित समय देना चाहिए था, जिससे कानूनी समाधान निकाल पाते। इसी तरह आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित भी ओड़वाड़ा पहुंचे और ग्रामीणों से रूबरू होते हुए हर संभव समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

Published on:
18 May 2024 09:37 am
Also Read
View All

अगली खबर