जालोर

Rajasthan Politics: ‘मेरा फोन अब भी टेप हो रहा है’, किरोड़ी लाल ने फिर बढ़ाया सियासी पारा; बोले- ‘CID मेरे पीछे लगी है’

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक फिर फोन टैपिंग को लेकर बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है।

3 min read
Feb 23, 2025
File Photo

Kirodi Lal Meena: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक फिर फोन टैपिंग को लेकर बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है। मंत्री मीणा रविवार को सांचौर में माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा फोन अब भी टेप हो रहा है, सीआईडी मेरे पीछे लगी हुई है, यह बंद होना चाहिए। साथ ही उन्होंने सब-इंस्पेक्टर भर्ती मामले को लेकर भी सरकार को घेरा।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अब भी मेरे फोन टैप हो रहे हैं, मेरी जासूसी की जा रही है। अब भी कह रहा हूं कि फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो, सीआईडी बराबर मेरे पीछे लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मैं किसी का अपहरण नहीं कर रहा। कोई मादक पदार्थ ला नहीं रहा, कोई डोडा-पोस्त ला नहीं रहा। ऐसा काम नहीं कर रहा, जो समाज के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि फोन टैप के आरोप पर मेरे को नोटिस मिला था। जिसका मैंने जबाब दे दिया, जो एक लंबी प्रक्रिया है। मैंने यही कहा था कि मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं। मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है।

'मेरा फोन टैप बराबर हो रहा है'

उन्होंने आगे कहा कि पिछले राज के अधिकारी ज्यों के त्यों बैठे हैं। जो पहले मेरे फोन टैप करते थे, मेरा पीछा करते थे। पुलिस आ जाती थी, कभी सीआईडी आ जाती थी। मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो वह बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे से गलती हुई थी, मुझे भारतीय जनता पार्टी के उचित मंच पर बात करनी चाहिए थी, लेकिन कई बार मामला ऐसा उलझ जाता है। अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप बराबर हो रहा है, उसे सुधारो। बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है।

इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पिछले राज में घोटाले हुए। जल जीवन मिशन का बहुत बड़ा घोटाला हुआ, 20 हजार करोड़ के काम तो अपने चहेते को बिना टेंडर के दिए। 900 करोड़ के काम तो ऐसी फर्म को दे दिए, जो कोई योग्यता नहीं रखती थी। जब उन्होंने मामला उठाया तो कुछ इंजीनियर सस्पेंड हुए, कुछ अफसर गिरफ्तार हुए। एक ठेकेदार भी गिरफ्तार हो गया। लेकिन उस समय सरकार का मंत्री महेश जोशी बच गया। जिस ठेकेदार ने 900 करोड़ का घोटाला किया। उसे कोर्ट ने इसलिए छोड़ दिया।

फिर उठाया बजरी का मुद्दा

किरोड़ी लाल ने कहा कि बीसलपुर में बजरी निकलती है। सात- आठ करोड़ की रोज बजरी निकलती है, इतनी चोरी सरकार के खजाने की हो रही है। सरकारी खजाने पर ठेकेदार डाका डाल रहे हैं। 20 साल का ठेका दिया है, 20 साल में ठेकेदार 20 लाख 70 हजार करोड़ कमा कर बीसलपुर से ले जाएगा। सात-आठ करोड़ की रोज बजरी निकले और गांव का गरीब आदमी मकान के लिए बजरी ले जाए तो उसे उठाकर पुलिस बंद कर देती है। जिसे किसी भी पस्थिति सहन नहीं किया जायेगा, यह भेदभाव ठीक नहीं है।

'SI भर्ती से जुड़े बड़े लोगो को कब पकड़ेगी सरकार'

पेपर में फर्जीवाड़े को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पेपर फर्जीवाड़े गिरोह के बड़े तार सांचौर से जुड़े है, जब उन्होंने मुद्दा उठाया तो सरकार ने 50 फर्जी एसआई को जेल में डाला। किन्तु एसआई भर्ती गिरोह से जुड़े बड़े लोगो को अभी तक नहीं पकड़ा गया है, ऐसे में सरकार उन लोगो को कब तक पकड़ेगी।

सरकार को सदन में देना पड़ा था जबाव

इससे पहले भी कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। जिसके चलते सरकार को विधानसभा में जवाब देना पड़ा। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विधानसभा में कहा था कि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यदि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ तो फिर क्या सरकार उनके आरोपों पर कार्रवाई करेगी?

पहले भी फोन टैपिंग का लगाया था आरोप

बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने 6 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मैं निराश हूं, जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए। उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहे हैं। मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे, उन्हें भुला दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।'

Updated on:
23 Feb 2025 07:23 pm
Published on:
23 Feb 2025 05:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर