जालोर

Rajasthan News: जल्द करवा लीजिए यह काम, वरना नहीं मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर और फ्री गेहूं

5 से 30 नवम्बर तक उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पोस मशीन के जरिए एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नम्बर, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग की जाएगी।

less than 1 minute read
Oct 31, 2024

Jalore News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को एलपीजी गैस सिलेण्डर 450 रुपए में प्राप्त करने के लिए एनएफएसए राशन कार्ड के सभी सदस्यों के आधार एवं परिवार में उपलब्ध समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग करवाना अनिवार्य है।

5 से 30 नवम्बर तक उचित मूल्य दुकानों पर सीडिंग का कार्य किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में 5 से 30 नवम्बर तक उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा दुकान स्तर से पोस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएसए परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नम्बर, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि एनएफएसए परिवार अपनी नजदीकी राशन दुकान पर आधार सीडिंग के लिए आधार कार्ड एवं ई-केवाईसी के लिए परिवार के सभी सदस्यों को, जिनकी ई-केवाईसी शेष है एवं 450 रुपए गैस सिलेण्डर सब्सिडी लाभ के लिए अपनी एलपीजी आईडी-गैस कनेक्शन डायरी या बिल लेकर जावें तथा समस्त सदस्यों की आधार एलपीजी आईडी एवं ई-केवाईसी की सीडिंग करवाएं। सीडिंग के बाद ही राशन वितरण किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर