जालोर

Jalore News: किसानों का साथ देने धरना स्थल पहुंचे वैभव गहलोत, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

वैभव ने कहा कि हमारी सरकार ने जवाई पुनर्भरण के लिए ठोस एवं वास्तविक कदम उठाए थे। अगर भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अगर समयबद्ध तरीके से बढ़ाती तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती।

2 min read
Dec 12, 2024

Jawai Dam: जवाई बांध के पानी पर हक निर्धारण की मांग को लेकर जारी किसान आंदोलन में कांग्रेस संगठन ने भी सहभागिता निभाई। कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत के नेतृत्व में पदाधिकारी किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे। जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुपावत ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत किसान महापड़ाव कार्यक्रम में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की। साथ ही उनकी मांगों सहित समस्याओं को सुना।

एक साल हुआ बर्बादः गहलोत

कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जवाई पुनर्भरण योजना का पैसा स्वीकृति कर दिया था। टेण्डर भी जारी हो गए थे, लेकिन अभी तक भाजपा सरकार ने कार्य नहीं किया है। पिछला एक साल बर्बाद हो गया है। हमारी सरकार ने जवाई पुनर्भरण के लिए ठोस एवं वास्तविक कदम उठाए थे। अगर भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अगर समयबद्ध तरीके से बढ़ाती तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतागण किसानों से वायदा करके गए थे। उन्होंने अपने भाषणों में जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की बात कही थी, लेकिन जब नदी को पुनर्जीवित करने की बात आई तो वह सभी नेता मौन धारण कर बैठ गए है, मजबूरन किसानों को कई दिनों से आंदोलन करना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक भाजपा के विधायक, सांसद एवं राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

वैभव गहलोत सहित सभी कांग्रेसजनों ने जिला कलक्टर जालोर से मुलाकात कर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत जवाई पुनर्भरण योजना, माही का पानी जालोर लाने एवं जवाई नदी पुनर्जीवित करने के वादे पूरे करने के सबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की। इस अवसर पर जन अभाव निराकरण समिति पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, केश कला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी सवाराम पटेल, ऊम सिंह राठौड़, जुल्फिकार अली, ममता जैन, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी समेत कई वक्ताओं ने भी विचार रखे।

Also Read
View All

अगली खबर