
पत्रिका फोटो
Jalore National Highway Bypass Project: जालोर नेशनल हाइवे बाइपास प्रोजेक्ट में अब तेजी आई है और करीब 15 किमी लंबे इस बाइपास में 80 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। बचे हुए कार्य भी आगामी 4 से 5 माह में पूरे करने का लक्ष्य है, जिसके बाद बाइपास पोर्शन हैंडओवर के पास इसे सुपुर्दगी के साथ ट्रैफिक के लिए खोला जाएगा।
विभागीय जानकारी के अनुसार बकाया सभी काम अप्रेल माह के अंत या मई की शुरुआत में पूरे हो जाएंगे। वर्तमान में इस प्रोजेक्ट के दो अहम कार्य पर काम शुरू है और इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए अब अतिरिक्त लेबर और मशीनरी लगाकर प्रोजेक्ट को तेजी प्रदान की गई है। इस प्रोजेक्ट के शुरुआत के दोनों हिस्सों पर पुल निर्माण के साथ रैंप निर्माण का काम लगभग 2 माह में पूरा हो जाएगा।
जालोर-आहोर मार्ग जवाई नदी प्रवाह क्षेत्र पर ब्रिज का निर्माण कई मायनों में अहम है। नदी उफान पर होती है तो यह रास्ता बंद हो जाता है। नया ब्रिज पूरा होने के बाद भविष्य में ऐसी दिक्कत नहीं आएगी। 256 मीटर मेजर ब्रिज के दोनों छोर पर करीब 1 किमी लंबे रैंप एरिया का निर्माण हो रहा है। मेजर ब्रिज पर गार्डर लग चुके और इसके ऊपरी हिस्से पर फांडेशन का काम जनवरी अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
इनका कहना है
प्रोजेक्ट की डेडलाइन मई 2025 है। काम तय समय के अनुसार ही चल रहा है। 80 प्रतिशत से अधिक काम हो चुके, बकाया काम भी जल्द से जल्द पूरे करवाए जाएंगे।
Published on:
11 Dec 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
