जालोर

Jalore Crime: पति की शराब की लत छुड़ाना चाहती थी पत्नी, 2 तांत्रिकों के चंगुल में फंसी, कमरे में कर दी ऐसी हरकत

महिला का आरोप है कि दो तांत्रिकों ने घर बुलाया और रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट भी की।

less than 1 minute read
May 31, 2025
पुलिस जीप (फाइल फोटो- पत्रिका )

राजस्थान के जालोर में पति की शराब छुड़ाने की आड़ में तांत्रिक विद्या करने वाले दो तांत्रिकों की ओर से एक महिला के साथ मारपीट कर बलात्कार करने का प्रयास का मामला रामसीन पुलिस थाने में दर्ज हुआ। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पति ने निकाला घर से

डीएसपी अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक विवाहिता का पति शराब का आदि था। उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। काफी दिनों तक पत्नी को प्रताड़ित करने के बाद पति ने उसे घर से निकाल दिया था। तब पीड़ित विवाहिता ने आस्था रखते हुए गांव में एक तांत्रिक से संपर्क कर व्यथा सुनाई, जिस पर तांत्रिक जवाराराम व घेवाराम सुथार ने पीड़िता को टोटके से सब कुछ ठीक करने का आश्वासन दिया। पीड़िता की ओर से तीन माह तक लगातार एक स्थान पर जाने के बाद भी पति ने शराब नहीं छोड़ा, तो पीड़िता ने तांत्रिक से कहा कि आपके टोटके से कोई फर्क नहीं हुआ।

यह वीडियो भी देखें

बलात्कार का प्रयास

इसके बाद तांत्रिक ने महिला को फिर से 25 मई को अलग से तांत्रिक विद्या करने के लिए घर बुलाया। ऐसे में विवाहिता अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ तांत्रिक जवाराराम के घर पहुंची। जहां एक तांत्रिक ने बच्चे को मोबाइल थमाकर बाहर बिठा दिया और दोनों ने बलात्कार का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

Also Read
View All

अगली खबर